Dr.BN Yadav Madhepuri, MLA Chandrahas Chaupal, VC Dr.RKP Raman, Dr.Naresh Kumar and others paying homage to Dr.Mahavir Babu.

डॉ.महावीर की 25वीं पुण्यतिथि विश्वविद्यालय में मनी

टीपी कॉलेज के प्रधानाचार्य, मधेपुरा के विधायक, सांसद व बिहार के शिक्षा मंत्री रहे डॉ.महावीर प्रसाद यादव की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.)आरकेपी रमण, प्रति कुलपति प्रो.(डॉ.)आभा सिंह, कुलसचिव डॉ.मिहिर कुमार ठाकुर, समाजसेवी-साहित्यकार प्रो.(डॉ.)भूपेद्र नारायण यादव मधेपुरी, सिंहेश्वर के युवा विधायक चंद्रहास चौपाल, डॉ.शिवनारायण यादव, पूर्व कुलानुशासक सहित सीनेटर व बीएन मुस्टा के महासचिव प्रो.(डॉ.) नरेश कुमार, विकास पदाधिकारी डॉ.ललन अद्री, पीए टू वीसी शंभू नारायण यादव एवं विश्वविद्यालय अधिकारी-पदाधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सबने यही कहा कि महावीर बाबू  की तरह हम सबों को भी अपने-अपने स्वधर्म का पालन करना चाहिए यानि हमें कर्तव्यनिष्ठ बनना चाहिए।

बकौल डॉ.मधेपुरी भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के 5वें कुलपति रह चुके महावीर बाबू अत्यंत विनोदी स्वभाव के थे और हंसते-हंसते उनकी आंखों से आंसू टपक पड़ते थे। आजकल तो लोग हंसना ही भूलते जा रहे हैं। हंसने के लिए लाफ्टर शो का सहारा लेते हैं।

पुष्पांजलि करने के बाद उनके चारों पुत्रों- इंदु भूषण, डॉ.अरुण कुमार, मनोज कुमार और उमेश कुमार ने पिता द्वारा दी गई नसीहत को याद करते हुए कहा कि अनुशासन को जीवन का आधार बनाकर दूसरों की इज्जत करना- हमें ताजिंदगी सीखते रहना है। मौके पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के उद्घोषक पृथ्वीराज यदुवंशी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

सम्बंधित खबरें