Er.Shiv Prasad, Samajsevi Dr.B.N.Yadav Madhepuri, MLA Chandrahas Chaupal, Brahmakumari Ranju Didi and others in celebration gesture at Shiv Shakti Bhawan, Madhepura.

सिंहेश्वर में आध्यात्मिक प्रवचन हेतु नवनिर्मित शिव शक्ति भवन के गृह प्रवेश का भव्य समारोह आयोजित

सिंहेश्वर में नवनिर्मित “शिव शक्ति भवन” के गृह-प्रवेश को लेकर भव्य स्नेह मिलन समारोह का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। इस भवन के लिए भूूू-दाता बने डॉ.सच्चिदानंद चौधरी और मुख्य निर्माता हुए मनोहर लाल द्वारिका प्रसाद के वंशज इंजीनियर शिवप्रसाद टेकरीवाल और उनकी धर्मपत्नी गायत्री देवी व अन्य सभी दान-दाताओं को समाजसेवी-शिक्षाविद् डॉ.मधेपुरी ने ह्रदय से धन्यवाद किया और जमकर सराहना भी की।

MLA Chandrahas Chaupal, Educationist Dr.B.N.Yadav Madhepuri, Brahmakumari Ranju Didi, Er.Shiv Prasad Tekriwal and others unfurling Brahmakumari flag at Singheshwar.
MLA Chandrahas Chaupal, BK Deepak,  Educationist Dr.B.N.Yadav Madhepuri, BK Bhagwati, BK Ranju, BK Kaushyalya, Arvind Pransukhka, Dilip Khandelwal and others unfurling Brahmakumari flag on the occasion of  Shiv Shakti Bhawan Griha- Pravesh at Singheshwar.

बता दें कि जहां समारोह की अध्यक्षता ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी भगवती दीदी कर रही थी वहीं समारोह की निदेशिका की भूमिका में ब्रम्हाकुमारी राजयोगिनी रंजु दीदी देखी गई। दोनों के द्वारा आध्यात्मिक व नैतिक शिक्षा से समाज में मानवीय मूल्यों के विकास के बारे में विस्तार से बातों को रखी गई। स्थानीय केंद्र संचालिका कौशल्या दीदी ने अतिथियों का सत्कार किया, स्वागत किया। मधेपुरा, सहरसा और सुपौल सहित नेपाल से भी ब्रम्हाकुमारी दीदियाँ समारोह में सम्मिलित हुई थी। उनका भी सम्मान किया गया।

Er.Shiv Prasad, Samajsevi Dr.B.N.Yadav Madhepuri, MLA Chandrahas Chaupal, Brahmakumari Ranju Didi and others in celebration gesture at Shiv Shakti Bhawan, Madhepura.
Er.Shiv Prasad Tekriwal, Gyatri Devi, Jawahar Navoday Vidyalaya Principal B.K.N.Singh,  Samajsevi Dr.B.N.Yadav Madhepuri, MLA Chandrahas Chaupal, Brahmakumari Bhagwati and others in celebration gesture at Shiv Shakti Bhawan, Singheshwar.

जानिए जहां गृह प्रवेश समारोह के उद्घाटनकर्ता थे सिंहेश्वर के विधायक माननीय चंद्रहास चौपाल, वहीं मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किए गए थे शिक्षाविद प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी। डॉ.मधेपुरी ने विधायक चंद्रहास चौपाल से ‘शिव शक्ति भवन’ तक सड़क निर्माण एवं सिंहेश्वर में वृद्धाश्रम निर्माण की मांग की जिसे विधायक द्वारा शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने की सहमति जताई गई। मौके पर विधायक के दिल में शिक्षक के प्रति सम्मान की सराहना डॉ.मधेपुरी ने खूब की। साथ ही विधायक चंद्रहास चौपाल ने यह भी कहा कि युवाओं को आध्यात्मिकता द्वारा ही नई दिशा मिलेगी।

आरंभ में अतिथियों को पाग, अंगवस्त्रम आदि से सम्मानित किया गया। बाद में अतिथियों की के साथ-साथ नेपाल से आए ब्रह्मा कुमार दीपक, बबीता दीदी, हरी टेकरीवाल, दिलीप खंडेलवाल, विनय वर्धन (खोखा बाबू), अरविंद प्राणसुखका, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य बीकेएन सिंह, ओम प्रकाश यादव आदि भी ने भी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मंच संचालन किया ब्रह्माकुमार किशोर भाई ने। साथ ही बाहर से आए ब्रम्हाकुमार एवं ब्रम्हाकुमारियों सहित निखिल, सुरेश, अभिषेक, नवीन, सुमित के अलावे मटुकधारी चौधरी व अन्य सबों का स्वागत भी किया गया ब्रह्माकुमार किशोर द्वारा।

सम्बंधित खबरें