national javelin throw day

एथलेटिक्स में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा के सम्मान में हर साल 7 अगस्त को “जेवलिन थ्रो डे”

नीरज चोपड़ा ने 7 अगस्त को टोक्यो- 2020 ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। अब भारतीय एथलेटिक्स महासंघ द्वारा इस दिन को “राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस” के रूप में मनाएगा।

बता दें कि एएफआई के योजना आयोग के अध्यक्ष ललित भनोट ने कहा है कि चोपड़ा सहित अन्य एथलीटों के सम्मान में पूरे भारत में भाला फेंक को बढ़ावा देने के लिए हम 7 अगस्त को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस के रूप में मनाएंगे।

जानिए कि एएफआई के ऐसे निर्णय पर टिप्पणी करते हुए गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने कहा कि कभी भी सुपरस्टार वाली मानसिकता अपने ऊपर हावी नहीं होने दूंगा। भाला फेंक के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा का लक्ष्य फिलहाल 2022 में 15 से 24 जुलाई तक अमेरिका में होने वाले “विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप” में स्वर्ण पदक जीतना है।

मौके पर खेलप्रेमी-समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने गुजरात के उस पेट्रोल पंप के मालिक एवं अन्य को धन्यवाद दिया जिन्होंने नीरज के गोल्ड जीतने की खुशी में 24 घंटे के लिए नीरज नाम के सभी वाहन चालकों/मालिकों को मुफ्त में पेट्रोल देने का काम किया और ऐसा करके भारतीय युवाओं में खेल के प्रति उन्होंने अद्भुत आकर्षण पैदा कर दिया। साथ ही डॉ.मधेपुरी ने सफलता का खुमार कभी हावी नहीं होने देने के लिए नीरज चोपड़ा को जन्म देने वाले एवं परवरिश करने वाले उस देशभक्त माता-पिता सरोज देवी व सतीश कुमार को नमन करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया है।

सम्बंधित खबरें