वेदान्ता आर्थो केयर सेन्टर, जजहट-सबैला (मधेपुरा) के डायरेक्टर डॉ.बीएन भारती ने आज अपने सेंटर पर इंडिया ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के बैनर तले “बाॅन एंड ज्वाइंट दिवस” मनाने के क्रम में विषय रखा था- “Save Self, Save One”.
बता दें कि इस सेमिनार में स्थानीय सीनियर चिकित्सकों डॉ.डीके सिंह, डॉ.एसएन यादव, डॉ.आरपी गुप्ता, डॉ.आरके पप्पू , डॉ.अमित आनंद सहित आरआर ग्रीन फील्ड के निदेशक राजेश कुमार व छात्रगण उपस्थित थे। इसमें गांव व शहर के कुछ सोशल एक्टिविस्ट भी मौजूद थे.
जानिए कि इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में भारतरत्न डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के अत्यंत करीबी रहे समाजसेवी-शिक्षाविद् प्रो.(डॉ.) भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी को आमंत्रित किया गया था। सेमिनार में सभी चिकित्सकों ने दुर्घटनाग्रस्त लोगों की सांसो की निरंतरता को बनाए रखने हेतु हार्ट को पंप करने की विविध क्रियाओं को विस्तार से समझाया।
अंत में मुख्य अतिथि डॉ.मधेपुरी ने अपने संक्षिप्त संबोधन में भारतरत्न डॉ.कलाम को संदर्भित करते हुए यही कहा-
“शरीर का धर्म प्राण की रक्षा करना है। समाज का धर्म लोगों की रक्षा करना है। राजा का धर्म देश की रक्षा करना है।”
डॉ.मधेपुरी ने डॉ.कलाम की सहजता के बाबत संस्मरण सुनाते हुए कहा कि हम सभी जीवन को सहज बना कर जिएं। हम कार में सफर करते वक्त सीट बेल्ट अवश्य लगाएं, मोटरसाइकिल पर चलते वक्त हेलमेट जरूर पहनें और कोरोना काल में ‘दो गज दूरी, मास्क है जरूरी’ का पालन करें। तभी हम खुद की सुरक्षा कर सकते हैं और दूसरों की रक्षा भी कर सकते हैं।