PV Sindhu

सिंधु ने की घोषणा… पेरिस ओलंपिक में आएगा सोना

आज  टोक्यो ओलंपिक (2020) के बैडमिंटन में विश्व के तीसरे नंबर की खिलाड़ी बनकर काँस्य पदक के साथ दोपहर बाद 3:00 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी पीवी सिंधु का शानदार स्वागत किया गया। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए सिंधु ने यही कहा-  “मैं खुश हूं, स्वागत और समर्थन के लिए धन्यवाद !!

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक पर भी नजर रखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि 8 अगस्त को टोक्यो से लौटने वाले 127 भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों को लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के जश्न मनाने के दिन यानि 15 अगस्त का न्योता दिया जाए। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त पर खास मेहमान होंगे ओलंपिक के खिलाड़ीगण। लाल किले पर ओलिंपिक खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी। शाम में प्रधानमंत्री आवास पर प्रत्येक खिलाड़ी से मिलेंगे पीएम और उनके कंधे पर हाथ रखकर यही कहेंगे-

“हार-जीत जीवन का हिस्सा है। देश अपने खिलाड़ियों पर गर्व करता है। ओलंपिक में सभी खिलाड़ी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। हॉकी में भारत पुनः वापसी करेगा…।”

चलते-चलते यह भी जानिए की न्यूज़-24 के एंकर ऋषभ शर्मा द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सिंधु ने की घोषणा- पेरिस ओलंपिक में आएगा सोना, तब तक शादी के बारे में नहीं कुछ सोचना।

मौके पर समाजसेवी-शिक्षाविद डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने केंद्रीय खेल मंत्री से विनम्र अनुरोध किया है कि बिहार सहित अन्य 7 विश्वविद्यालय  वाले राज्यों के अतिरिक्त भारत के शेष बचे हुए सभी राज्यों को हर तरह की मदद देते हुए एक-एक खेल विश्वविद्यालय खोलने एवं सुविचारित ढंग से एक-एक राज्य को ओलंपिक के एक-एक खेल के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने हेतु आवश्यक संसाधन मुहैया कराएं । प्रत्येक वर्ष एक बार उसकी समीक्षा बैठक में सभी राज्यों के खेल मंत्रियों के साथ प्रत्येक खेल के विशेषज्ञों को भी बुलायें।

अंत में डॉ.मधेपुरी ने यह भी कहा कि ओलंपिक में भाग ले चुके खिलाड़ियों को खेल विश्वविद्यालयों की गतिविधियों में अनिवार्य रूप से जोड़ा जाए।

सम्बंधित खबरें