Hong Kong vaccination lottery

कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाने हेतु कई देशों द्वारा रोलेक्स घड़ी, टेस्ला कार व ₹10 करोड़ के फ्लैट का ऑफर

जब  विश्व में कोविड-19 रोल आउट हुई, वैक्सीन लगवाने के लिए फ्लाइट का टिकट, आईफोन, वर्ल्ड टूर या मुफ्त में बीयर जैसी ऑफर रखे गए थे। फिलहाल तो दुनिया के कई देश अपने लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए करोड़ों का ऑफर दे रहे हैं।

बता दें कि अमेरिका, ब्रिटेन और रूस को पछाड़कर हांगकांग दुनिया में सर्वाधिक महँगे ऑफर देने वाला देश बन गया है। हांगकांग विश्व का ऐसा देश है जो कोरोना वायरस वैक्सीन लेने के लिए रोलेक्स की घड़ी, टेस्ला इलेक्ट्रिक कार, सोने की ईंट और ₹10 करोड़ का अपार्टमेंट देने की घोषणा की है। विजेताओं का चुनाव लॉटरी के जरिए होगा। इस लाटरी की घोषणा से वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

 

सम्बंधित खबरें