B.N Mandal University

भू.ना.मंडल वि.वि की 12 सितम्बर की पी.जी. परीक्षाएं स्थगित

पी.जी.पार्ट-1 (प्रीवियस) परीक्षा-2014 एवं पी.जी.पार्ट-2 (फाइनल) परीक्षा-2014 की 12 सितम्बर (शनिवार) 2015 को होने वाली दोनों केन्द्रों के दोनों सिटींग की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं |

मंडल वि.वि. के परीक्षा नियंत्रक डॉ.नवीन कुमार ने मधेपुरा अबतक को बताया कि माननीय कुलपति डॉ.विनोद कुमार के निदेशानुसार ये परीक्षाएं अब 29 सितम्बर, 2015 को पूर्व निर्धारित केन्द्रों एवं समय पर होंगी | डॉ कुमार ने यह भी कहा कि बैंक एवं अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर छात्रों की मांग पर यह परीक्षा तिथि 29 सितम्बर को करने की स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है |

सम्बंधित खबरें