Jal jeevan hariyali

जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत 30 तालाब को किया गया अतिक्रमण मुक्त

बिहार में सीएम नीतीश कुमार के जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत जिले के 42 में से 30 पोखर को अतिक्रमण मुक्त कर लिया गया है। अब तक कुल 12 पोखर को अतिक्रमण से मुक्त नहीं किया जा सका है।

बताया जा रहा है कि जिले में 250 जलाशय हैं, जिसमें सरकारी,निजी और केनाल भी शामिल हैं । केनाल को अतिक्रमण  मुक्त करने के लिए जलसंसाधन विभाग से NOC मिल गया है।  अब यह अभियान तेजी से आगे बढ़ेगा।

 

सम्बंधित खबरें