Wear Mask

सूबे बिहार में 16 जून 21(बुधवार) से अनलॉक- 2

नीतीश सरकार ने कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षोपरान्त अनलॉक -2 की घोषणा की। जून की 16 तारीख से लेकर 22 जून तक अनलॉक-2 के दरमियान रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तर नाइट कर्फ्यू के बाद बाकी समय में निजी-सार्वजनिक वाहनों और पैदल आवागमन की अनुमति होगी।

जानिए कि अनलॉक-२ के दरमियान सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ये डूकानें खुलेंगी – राशन, फल, सब्जी, मांस-मछली, दूध, पीडीएस आदि खाद्य सामग्रियों सहित कृषि सम्बन्धी सभी दूकानें।

याद करलें अन्य सभी  दूकानें एक दिन बीच कर (एल्टरनेट डे) खुलेंगी। कौन सी दूकानें किस दिन खुलेंगी यह जिला पदाधिकारी तय करेंगे। साथ ही यह भी कि सरकारी कार्यालयों में आगन्तुकों का प्रवेश वर्जित रहेगा | स्कूल-कॉलेज, मंदिर-मॉल, जिम-पार्क सभी बान्द रहंगे ।

सम्बंधित खबरें