नई शिक्षा नीति के तहत सूबे बिहार में मौजूदा सत्र में ही 2739 मध्य विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज आरम्भ किए जाएगें।
बता दें कि इसी सत्र में ही बुनियादी साक्षरता एवं अंक ज्ञान को लेकर बच्चों के बीच नई गतिविधियाँ, भी आरम्भ होगी | जानिए कि इस नया एक्टिविटी को जमीन पर उतारने के लिए 330 करोड़ रूपए व्यय किए जायेंगे।
यह भी जानिए कि यह केन्द्र सरकार की योजना है जिसे बिहार के लिए स्वीकृत की गई है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में केन्द्र द्वारा बिहार को समग्र शिक्षा मद में केन्द्र ने 6652 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। केन्द्रीय शिक्षा सचिव अनिता करवाल ने कोरोना संकत व
के दौरान 58 हजार बच्चों के दाखिले को लेकर बिहार की तारीफ भी की थी!