मधेपुरा को लगातार गौरवान्वित करने वाली बेटी शिवानी सिंह को अब भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की महिला प्रकोष्ठ की बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किये जाने के उपलक्ष में पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने जारी प्रेस-विज्ञप्ति में दी।
डॉ. मधेपुरी ने बताया कि सरकारी स्कूल की शिक्षिका शिवानी ड्यूटी के बाद महिलाओं को निःशुल्क पढ़ाती आ रही है और सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दे पर बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाती रही है। गम्हरिया निवासी पिता प्रो. (डॉ.) किशोर कुमार सिंह व माता सबिता सिंह सहित मधेपुरा को गौरवान्वित करने वाली शिवानी को इस कार्यक्रम ” मधेपुरा को जो करेंगे गौरवान्वित, डॉ. मधेपुरी करेंगे उन्हें सम्मानित” के तहत सम्मानित किया जाएगा। मिसेज ग्लोबल ऑफ बिहार, विमेंस ऑफ सब्सटांस एवं आदर्श महिला रत्न आदि से सम्मानित शिवानी अब समाज के लिए प्रेरक बन चुकी है और राज्य स्तर पर सुर्खियां बटोरने लगी है।