Bihar Vidhan Sabha Election -2015 schedule dates.

बिहार चुनाव की घोषणा, पाँच चरणों में मतदान, आचारसंहिता लागू

बिहार विधानसभा चुनाव 12 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच पाँच चरणों में होंगे। वोटों की गिनती 8 नवंबर को होगी। 12 नवंबर तक सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम ज़ैदी ने नई दिल्ली में इसकी घोषणा की। घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं तथा मतदाताओं की कुल संख्या 6 करोड़ 98 लाख है। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है।

ये विधानसभा चुनाव कई मायनों में ख़ास होगा। मतदान के चरणों के बीच ओपिनियन पोल की इजाजत नहीं होगी। अन्तिम चरण का मतदान खत्म होने के आधे घंटे बाद तक एक्ज़िट पोल पर भी पाबंदी लगी रहेगी। इस बार चुनाव में प्रत्येक ईवीएम में उम्मीदवारों की तस्वीर भी लगी होगी।

चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है –

पहला चरण  :

कुल सीटें – 49, दस जिलों (समस्तीपुर, बेगुसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, जमुई) में चुनाव, नोटिफिकेशन की तिथि – 16 सितंबर, नामांकन की अंतिम तिथि – 23 सितंबर, स्क्रूटनी – 24 सितंबर, नाम वापस लेने की अंतिम तिथि – 26 सितंबर, मतदान – 12 अक्टूबर।

दूसरा चरण  :

कुल सीटें – 32, छह जिलों (रोहतास, जहानाबाद, कैमूर, अरवल, औरंगाबाद, गया) में चुनाव, नोटिफिकेशन की तिथि – 21 सितंबर, नामांकन की अंतिम तिथि – 28 सितंबर, स्क्रूटनी – 29 सितंबर, नाम वापस लेने की अंतिम तिथि – 1 अक्टूबर, मतदान – 16 अक्टूबर।

तीसरा चरण  :

कुल सीटें – 50, छह जिलों (सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर, बक्सर) में चुनाव, नोटिफिकेशन की तिथि – 1 अक्टूबर, नामांकन की अंतिम तिथि – 8 अक्टूबर, स्क्रूटनी – 9 अक्टूबर, नाम वापस लेने की अंतिम तिथि – 12 अक्टूबर, मतदान – 28 अक्टूबर।

चौथा चरण  :

कुल सीटें – 55, सात जिलों (पश्चिमी एवं पूर्वी चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सीवान, गोपालगंज) में चुनाव, नोटिफिकेशन की तिथि – 7 अक्टूबर, नामांकन की अंतिम तिथि – 14 अक्टूबर, स्क्रूटनी – 15 अक्टूबर, नाम वापस लेने की अंतिम तिथि – 17 अक्टूबर, मतदान – 1 नवम्बर।

पाँचवां चरण  :

कुल सीटें – 57, नौ जिलों (मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा) में चुनाव, नोटिफिकेशन की तिथि – 8 अक्टूबर, नामांकन की अंतिम तिथि – 16 अक्टूबर, स्क्रूटनी – 17 अक्टूबर, नाम वापस लेने की अंतिम तिथि – 19 अक्टूबर, मतदान – 5 नवम्बर।

मतगणना  : 8 नवंबर

सम्बंधित खबरें