Nitish Kumar on bihar diwas.

चक्रवाती तूफान ‘यास’ से निबटने के लिए बिहार के सभी डीएम रहें अलर्ट- सीएम नीतीश कुमार

भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे में खतरनाक ‘यास’ सुपर साइक्लोन में बदल जाएगा। आज शाम तक यास का असर शुरू हो जाएगा। बिहार प्रदेश का आसमान अशांत हो जाएगा। बादल फटने से लेकर ठनका गिरने और आंधी व अन्य आसमानी विपदाओं के आने की आशंका है।

बता दें कि बिहार के 14 जिलों को ‘यास’ तूफान के मद्देनजर विशेष रूप से संवेदनशील माना गया है जहां सीएम नीतीश कुमार ने हाई अलर्ट घोषित करते हुए बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम रवाना कर दी है। सीएम ने कहा कि 27 से 30 मई तक आकाशीय आपदाओं से निबटने के लिए सभी डीएम को अलर्ट किया गया है।

उपमुख्यमंत्री सह आपदा मंत्री रेणु देवी ने कहा कि विभाग ने एनडीआरएफ के 350 जवान और विशेषज्ञ रिजर्व में भी रखे गए हैं। आवश्यक टीमों की तैनाती जिलों में कर दी गई है। एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम में शामिल सभी जवानों को कोविड नियमों का पालन करते हुए राहत बचाव कार्य पूरा करने का प्रशिक्षण दिया गया है। एक टीम में 45 प्रशिक्षित लोग होते हैं। राज्य में एनडीआरएफ की 18 टीमें हैं।

चलते-चलते यह भी कि सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पश्चिम बंगाल से ट्रेन या बस से आने वाले सभी यात्रियों की कोविड जांच अवश्य कराएं क्योंकि पश्चिम बंगाल में कोरोना पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है। जबकि हमारे यहां कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट आ रही है। अपने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाएं।

सम्बंधित खबरें