कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में कहर मचा दिया है। क्यों नहीं, कोरोना ने तो अब शहर से गांव की ओर कदम बढ़ा दिया है। इस कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क के प्रयोग को लेकर सख्त निर्देश जिला प्रशासन ने जारी किया है। जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन कराने हेतु विशेष रूप से एक मास्क जांच टीम का गठन किया है।
सदर एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि सख्ती का ही नतीजा है कि अब यहां 95% से अधिक व्यक्ति मास्क का प्रयोग करने लगे हैं। यही कारण है कि मधेपुरा जिला को मास्क उपयोग में पहला स्थान मिला है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन का विधिवत समयानुसार पालन करने का ही फल है कि जिले में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के रफ्तार में कमी नजर आने लगी है।
एसडीएम नीरज कुमार ने यह भी कहा कि लंबे समय के बाद जिले में नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 100 से नीचे आया है। विगत 24 घंटे के अंदर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 6226 हो गई है जिसमें सक्रिय मरीजों की संख्या 1791 है, होम आइसोलेशन में 1516 और भर्ती मरीजों की संख्या 88 है।
चलते-चलते यह भी कि अति संवेदनशील समाजसेवी शिक्षाविद प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने अपने सभी छात्रों और शिक्षकों से विनम्र अनुरोध किया है कि आप इस कोरोना महासंग्राम में मास्क को अनिवार्य वस्त्र बनाएं और “दो गज दूरी, हाथ धोना है जरूरी” को इस युद्ध को जीतने का शस्त्र बनाएं। सावधानी ही सुरक्षा है। याद कर लें- सौ दवा से एक परहेज अच्छा….. और इलाज से बेहतर रोकथाम है।