बिहार में 1 मई से नहीं होगा 18 साल से अधिक वालों का टीकाकरण। ऐसा इसलिए कि कई राज्यों ने दिए ऑर्डर तो सिरम ने हाथ खड़े कर दिए और कहा कि एक साथ सबों को आपूर्ति करना संभव नहीं।
बता दें कि बिहार की नीतीश सरकार ने पुणे की सिरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया को एक करोड़ वैक्सीन सप्लाई करने का आर्डर दिया है। जबकि सूबे बिहार में 18 से 44 वर्ष की उम्र वालों की संख्या 5 करोड़ 47 लाख है।
जानिए कि राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने यह जानकारी दी है कि वैक्सीन की डोज निर्धारित होने और प्राप्त होने के बाद 18 से 44 आयु वालों के टीकाकरण की नई तिथि का ऐलान किया जाएगा। इस बीच 18 से 44 वर्ष की आयु वाले युवजनों का रजिस्ट्रेशन चलता रहेगा, परंतु उन्हें रजिस्ट्रेशन के वक़्त सेंटर और टीका लगने की संभावित तिथि की सूचना नहीं दी जाएगी….. फिलहाल 1 मई से नहीं शुरू होगा 18 साल से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण….. बिहार में।