कोरोना की दूसरी लहर ने भारत को चिंता में डाल दिया है। ना तो अस्पतालों में बेड खाली है और ना ही मरीजों के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई है। ऑक्सीजन के नाम पर आधा सिलेंडर भरा हुआ ब्लैक में दोगुने दाम पर लोग खरीदने को मजबूर हो रहे हैं।
बता दें कि वसुधैव कुटुंबकम का भाव रखने वाला भारत विश्व के अनेक देशों को भारतीय निर्मित वैक्सीन देने में सदा दरियादिली दिखाई। इसलिए तो अचानक ऑक्सीजन की कमी की जानकारी मिलते ही कोरोना के खिलाफ जंग में भारत की मदद को दुनिया के कई देश आगे आए हैं।
जानिए कि भारत को इस संकट से निपटने के लिए अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और अब यूरोपीय संघ जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस समेत दुनिया के कई देशों ने मदद की पेशकश की है।
अंत में संवेदनशील समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने बिहार वासियों के साथ-साथ देशवासियों से भी विनम्र अनुरोध किया है कि कोरोना के इस महायुद्ध में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन करें यानि मास्क लगाएं, दो गज की दूरी बनाए रखें और साबुन व सैनिटाइजर का निरंतर इस्तेमाल करने के अलावा वैक्सीन लगाने में लापरवाही ना करें।