कोरोना की दूसरी लहर की लड़ाई में जीत दर्ज कराने के लिए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी ‘पीएम केयर्स फंड’ से 551 करोड़ और आॅक्सीजन प्लांट लगाने को मंजूरी, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए तत्काल सभी 534 ब्लॉक में एक-एक एमबीबीएस डॉक्टरों की नियुक्ति का फैसला किया है।
यह भी जानिए कि जहां प्रधानमंत्री के पीएम केयर्स फंड से प्लांट लगाने की मंजूरी तो दे दी गई, परंतु ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए जमीन का आवंटन तो राज्य सरकारों को ही करना होता है।
वहीं कोरोना से फाइट करने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने तकनीकी सेवा आयोग से आग्रह किया है कि पूर्व से घोषित जिन पदों की परीक्षा पूरी हो चुकी है और सिर्फ काउंसलिंग बाकी है उसे शीघ्र पूरा करें ताकि डॉक्टरों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जा सके। कोरोना को परास्त करने हेतु विभाग द्वारा डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। डॉक्टरों के साथ-साथ 861 एएनएम की बहाली होगी।
अंत में संवेदनशील समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने बिहार वासियों के साथ-साथ देशवासियों से भी विनम्र अनुरोध किया है कि कोरोना के इस महायुद्ध में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन करें यानि मास्क लगाएं, दो गज की दूरी बनाए रखें और साबुन व सैनिटाइजर का निरंतर इस्तेमाल करने के अलावा वैक्सीन लगाने में लापरवाही ना करें।