बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार सचिवालय में एक कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कोरोना कंट्रोल रूम अहर्निश क्रियाशील रहेगा।
बता दें कि सचिवालय स्थित कोरोना कंट्रोल रूम विधानसभा के सदस्यों सहित सभी पूर्व सदस्यों, सचिवालय में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त सभी कर्मियों व परिजनों से जुड़े कोरोना से संबंधित प्राप्त काॅल के आधार पर बिहार के सभी जिलों के डीएम एवं वहां के कंट्रोल रूम तथा स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर उन्हें सुविधा मुहैया कराने की पहल करेगा।
चलते-चलते यह भी जानिए कि लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला के परामर्शानुसार यह कंट्रोल रूम खोलने का निर्णय लिया गया है। विधानसभा के डिप्टी डायरेक्टर संजय सिंह ने कहा कि इस कंट्रोल रूम से विधानसभा चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ को भी जोड़ा जाएगा।
अंत में संवेदनशील समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने बिहार वासियों के साथ-साथ देशवासियों से भी विनम्र अनुरोध किया है कि कोरोना के इस महायुद्ध में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन करें यानि मास्क लगाएं, दो गज की दूरी बनाए रखें और साबुन व सैनिटाइजर का निरंतर इस्तेमाल करने के अलावा वैक्सीन लगाने में लापरवाही ना करें।