BP Mandal 49th death anniversary.

मधेपुरा के बीपी मंडल चौक पर मंडल जी की 40वीं पुण्यतिथि मनी

सामाजिक न्याय के पुरोधा, बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके बाबू विन्धेश्वरी प्रसाद मंडल की 40वीं पुण्यतिथि पर आज प्रातः 10:00 बजे जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा (IAS) से पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार (IPS), डीडीसी बिनोद कुमार सिंह, एडीएम उपेन्द्र कुमार, समाजसेवी- साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी सह एडीएम शिवकुमार शैव, मो.शौकत अली सहित जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने मंडल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि किया।

इस पुण्य तिथि के अवसर पर डीएम श्याम बिहारी मीणा ने कहा कि कोरोना की इस दूसरी लहर पर विजय पाने के लिए सभी जिलेवासी मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिं मेंटेन करें और बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें- यही उस महात्मा महामना मंडल साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा कि पुण्यतिथि के अवसर पर सभी जिलावासी संकल्प लें कि कोरोना से जीतने के लिए “दवाई भी और कड़ाई भी”  साथ-साथ चले। डीडीसी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मंडल साहब अपने साहस भरे सत्कर्मों के चलते अमर रहेंगे।

समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी रासबिहारी लाल मंडल के पुत्र व सामाजिक न्याय के प्रनेता  विन्धेश्वरी प्रसाद मंडल ने आगड़ा-पिछड़ा का भेद मिटाकर एक ऐसा काम किया है कि  युग-युग तक मंडल और मंडेला को दुनिया याद करती रहेगी। एडीएम  उपेंद्र कुमार ने यही कहा कि बीपी मंडल साहब सोशल इंजीनियरिंग के महा ज्ञाता बने रहेंगे। इस अवसर पर समाजसेवी शौकत अली, एनडीसी, डिस्टिक स्टैटिकल ऑफीसर, आईटी मैनेजर एवं स्थापना के बड़ा बाबू विजय झा  व अन्य मौजूद थे।

सम्बंधित खबरें