पटना में गुरुवार को कोरोना 746 संक्रमितों के साथ पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 5 लोगों की मौत भी हो गई। 3 की मौत एम्स में जबकि 2 की मौत पीएमसीएच में हुई। पिछले साल सर्वाधिक संक्रमित मिले थे….. 616.
पटना हाई कोर्ट में विगत सप्ताह में 35 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चारों ओर दहशत फैल गई है। अब तो हाईकोर्ट में भी कोरोना जांच की व्यवस्था शुरू हो गई है, जहां पर कर्मी रोजाना जांच करा रहे हैं। पटना के नए इलाकों में भी तेजी से फैल रहा है कोरोना।
बावजूद इसके भारत पूरे विश्व में सबसे तेजी से टीकाकरण करने वाला देश बन गया है। भारत में कोरोना महामारी को मात देने के लिए जो कदम उठाए हैं उसकी प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है। देश ने इस संकट में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है- वह अतुलनीय है, सराहनीय है।
केंद्र एवं प्रदेश सरकार की सजगता का सम्मान करते हुए हमें भी टीकाकरण की बारी आने पर टीका अवश्य लेना चाहिए। मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना और बार-बार साबुन से हाथ धोकर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना कभी भूलना नहीं चाहिए। अप्रैल की 11 तारीख से सरकारी एवं निजी दफ्तरों में भी शुरू की जाएगी टीकाकरण की व्यवस्था। 100 सुयोग्य लाभार्थियों वाले जगहों पर भी टीकाकरण की व्यवस्था आरंभ होगी।
चलते-चलते समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने सबों से विनीत अनुरोध किया है कि सभी मिलकर कोरोना को भगाने में मदद करें वरना गरीब-मजदूर को लॉकडाउन लगने की आशंका को लेकर अभी से ही रोजी-रोटी की चिंता सताने लगी है। डॉ मधेपुरी ने कहा कि ऐसी बात नहीं कि उन्हें कोरोना का खौफ नहीं…. दरअसल कोरोना से अधिक उन्हें अपने कुनवे के निवाले की चिंता है।