बीपीएससी की 66वीं मुख्य परीक्षा 5 जून 2021 से शुरू होगी। मुख्य परीक्षा तीन विषयों की होगी जिसमें हिन्दी और दो पेपर सामान्य अध्ययन शामिल है। इसके अलावा अधिसूचना में दिए गए 34 विषयों में से किसी एक विषय को रखना अनिवार्य है जो 300 अंकों का होगा।
बता दें कि इस मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन 4 अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया जा सकेगा। आयोग के कार्यालय में हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 7 मई है।
विशेष जानकारियों के लिए आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in से संपर्क बनाए जहां सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध हैं।