Nitish Kumar on bihar diwas.

बिहार दिवस पर बोले सीएम नीतीश- बचपन जीवन का अनमोल समय है

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 110वीं बिहार दिवस को सेलिब्रेट करते हुए बच्चों से यही कहा- “बचपन जीवन का अनमोल समय है….. यह जीवन के लक्ष्यों को लेकर नींव डालने का वक्त होता है। बच्चे खूब पढ़ें, खुद को गढ़ें और आगे बढ़ें। सच्चाई का रास्ता चुने और बड़े-बड़े सपने देखें…..। सपने ही आपके अंदर बेहतर करने का जुनून पैदा करेंगे और उन्हें हकीकत बनाने की प्रेरणा देंगे।”

मुख्यमंत्री ने बच्चों के नाम पत्र में यह भी कहा है कि बच्चों की उन्नति से माता-पिता को बेहद खुशी होगी और हमारा बिहार भी सबों के सकारात्मक प्रयत्न से आगे बढ़ेगा, क्योंकि कई धर्म-संस्कृतियों की पावन भूमि बिहार देश और दुनिया में परिश्रम और जुझारूपन के लिए जाना जाता है।

अंत में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आगे भी बिहार में बहुत अच्छी एवं रोजगार परक शिक्षा मिल सके, इसके लिए हम लोग विशेष प्रयास कर रहे हैं। “युवा शक्ति- बिहार की प्रगति” के तहत नई तकनीकों के प्रशिक्षण तथा युवाओं में उद्यमिता विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है। बच्चे महात्मा गांधी के आदर्शों को अपनाएं, डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की तरह संपूर्ण भारतीय बनें और सबों के प्रति सम्मान का भाव बनाए रखें…. इन्हीं चंद भावों के साथ बिना अपने कार्यों का बखान किए सीएम नीतीश कुमार ने सबों से  अपने नेक कर्मों द्वारा राज्य का मान बढ़ाने का आह्वान किया है।

सम्बंधित खबरें