Samajsevi Dr.B.N.Yadav Madhepuri along with Principal Dr.K.S.Ojha, Dr.Arun Kumar, Senator Dr.Naresh Kumar and others taking part in the Shilanayas of Dr.Mahavir Pratibh Peeth at B.N.Mandal Commerce College Madhepura.

कॉमर्स कॉलेज परिसर में हुआ डॉ.महावीर प्रातिभ पीठ का शिलान्यास

जनवरी 2021 में मंडल विश्वविद्यालय के भूपेन्द्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय, बाल मुकुंद नगर, साहूगढ़ मधेपुरा के परिसर में कालेज शासीनिकाय के पूर्व सचिव एवं बीएनएमयू के पूर्व कुलपति रहे डॉ.महावीर प्रसाद यादव की स्मृति में डॉ.महावीर प्रातिभ पीठ यानि विद्वानों के बैठने की जगह का चयन किया गया। मार्च के प्रथम सप्ताह में विश्वविद्यालय से निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र प्राचार्य डॉ.केएसओझा को प्राप्त हुआ।

दिनांक 24 मार्च 2021 (बुधवार) को 9:30 बजे प्रातः प्रधानाचार्य डॉ. केएस ओझा, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, बीएन मुस्टा के महासचिव-सीनेटर डाॅ.नरेश कुमार, महावीर बाबू के सुपुत्र व पीजी जूलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार सहित कालेज कर्मियों ने सम्मिलित रूप से सर्व प्रथम समाजवादी चिंतक व मनीषी भूपेन्द्र नारायण मंडल एवं संस्थापक सचिव बालमुकुंद मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि किया। तत्पश्चात सबों ने प्राचार्य डॉ.ओझा के नेतृत्व में भूमि पूजन एवं विधि विधान के साथ शिलान्यास के कार्यक्रमों को पूरा किया।

इस अवसर पर डॉ.मधेपुरी ने कहा कि जब महावीर बाबू विधायक, शिक्षा मंत्री एवं दो-दो विश्वविद्यालयों के प्रतिकुलपति रहने के बाद सांसद बने तो दिल्ली जाने के क्रम में मुझसे कहा करते- मधेपुरा ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैं राई की तरह आया था और मधेपुरा ने मुझे पहाड़ बना दिया। मैं उस ऋण को चुकाने में लगा हूं।

परंतु, मधेपुरा की सेवा करते हुए कुलपति के रूप में उन्होंने अंतिम सांस ली। अब उनके सुपुत्र अरुण कुमार और उनके पोत्र  इंजीनियर भवेश आनंद ( सुपुत्र डीएसपी मनोज कुमार) आदि परिजन मिलकर उनकी स्मृति को कायम रखने एवं उनकी भावना के अनुरूप मधेपुरा की सेवा में कुछ करते रहने को कटिबद्ध हैं। मैं उन्हें साधुवाद देता हूं और प्रधानाचार्य सहित प्रो.नारायण यादव एवं कालेज कर्मियों को धन्यवाद। इस  प्रातिभ पीठ के निर्माण में ₹10 लाख व्यय होंगे।

 

सम्बंधित खबरें