New corona virus strain in Britain

मधेपुरा जिला में कोरोना ने फिर दस्तक देना शुरू कर दिया है

पिछले दो दिनों के अंदर तीन नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है, जबकि पिछले 15 दिनों 4 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या से खतरा बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम को लेकर विशेष चौकसी कर दी गई है। कर्पुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य व अधीक्षक सहित सभी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं चिकित्सा कर्मियों (संविदा व नियोजित) की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।

यह भी जान लें कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों, स्वास्थ्य प्रशिक्षकों, शल्य कक्ष सहायकों एवं लैब टेक्नीशियनों आदि सभी कर्मियों की सभी प्रकार की छुट्टियों को 5 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया है।

चलते-चलते यह भी कि राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिक से अधिक कोरोना जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। खासकर बाहर से आने वालों की जांच पर विशेष चौकसी रखने को कहा गया है। भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने तथा सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनने को जरूरी बताया जा रहा है।

सम्बंधित खबरें