governer nominated mlc in bihar taking oath

बिहार विधान परिषद के लिए 6 भाजपा व 6 जदयू के सदस्य मनोनीत, 6 घंटे बाद ही सबों ने ली शपथ

बिहार विधान परिषद में महामहिम राज्यपाल के कोटे से मनोनीत 12 सदस्यों (6 भाजपा एवं 6 जदयू) ने बुधवार को शाम 6:00 बजे सदन में शपथ ली। शपथ ग्रहण सर्वप्रथम भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी… और अंत में निवेदिता सिंह ने ली।

बता दें कि जदयू कोटे से जिन्होंने शपथ ली, वे हैं- डॉ.अशोक चौधरी, उपेन्द्र कुशवाहा, डॉ.रामवचन राय, संजय कुमार सिंह, लनन कुमार सर्राफ और संजय सिंह। भाजपा कोटे से शपथ ग्रहण करने वालों के नाम हैं- जनक राम, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, देवेश कुमार, डॉ.प्रमोद कुमार, घनश्याम ठाकुर और निवेदिता सिंह।

यह भी जानिए कि विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी सहित अन्य कई मंत्री शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे। जहां 11 सदस्यों ने हिंदी में शपथ ग्रहण किया, वहीं मिथिलांचल के घनश्याम ठाकुर ने मैथिली में शपथ ली।

चलते-चलते यह भी कि समाजसेवी-शिक्षाविद डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने राज्य हित में एवं जनहित के लिए मनोनीत किए गए मधेपुरा से पार्षद  ललन कुमार सर्राफ सहित अन्य सबों को बधाई दी है तथा बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है।

 

सम्बंधित खबरें