46th Zonal Kabaddi 2021

46वीं जोनल कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया शिकायत निवारण पदाधिकारी शिव कुमार शैव ने

46वीं बिहार राज्य सीनियर पुरुष-महिला जोनल कबड्डी प्रतियोगिता की जिम्मेदारी मधेपुरा जिला कबड्डी संघ को दी गई। जिला कबड्डी संघ के सचिव सह जोनल प्रभारी अरुण कुमार द्वारा कन्या मध्य विद्यालय मधुबन में दो दिवसीय (15 एवं 16 मार्च) भव्य आयोजन किया गया। आयोजन से संबंधित सारी तैयारियां कर ली गई

जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी सह एडीएम शिव कुमार शैव ने 15 मार्च को कन्या मध्य विद्यालय मधुबन में आयोजित भव्य जोनल कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, पूर्व विधायक डॉ.अरुण कुमार, कबड्डी संघ के अध्यक्ष जयकांत यादव, डाॅ.बीबी प्रभाकर आदि के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। इस प्रतियोगिता में कोसी एवं सीमांचल के सभी जिले के पुरुष-महिला टीम भाग ले रही है।

जहां सौम्य व्यक्तित्व वाले एडीएम शिव कुमार शैव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है और सामाजिक सौहार्द कायम होता है, वहीं समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.मधेपुरी ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए खेल जरूरी है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि भारत सरकार ने जो नई शिक्षा नीति लागू की है उसमें खेल को अनिवार्य करते हुए पाठ्यक्रम का हिस्सा बना दिया है। सभी जिले में खेलो इंडिया केंद्र खोला जा रहा है। कार्यक्रम को पूर्व विधायक अरुण कुमार एवं बीबी प्रभाकर, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जयकांत यादव, मधुबन कबड्डी संघ के अध्यक्ष मणिभूषण मंडल आदि ने भी संबोधित किया।

इस मौके पर बीएनएमयू के उप सचिव एसके मिश्रा, माया  विद्या निकेतन के निदेशक डॉ.चंद्रिका यादव, मुरलीगंज के शिक्षाविद डॉ.मानव सिंह, जिप उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, माया के अध्यक्ष राहुल यादव आदि सहित सभी अतिथियों को शाॅल एवं गुलाब के पौधे देकर सम्मानित किया कबड्डी के लाइफ लाइन सचिव अरुण कुमार ने। रेफरी बोर्ड के चेयरमैन मनीष कुमार के सहयोगी बने रहे प्रवीण कुमार, गुलशन कुमार, राहुल कुमार, रितेश, नीरज, सुमित, मनोज, अविनाश, मनीष आदि सहित 25 तकनीकी पदाधिकारीगण।

सम्बंधित खबरें