DM Shyam Bihari Meena, SP Yogendra Kumar In Kosi Premiere League.

दस दिवसीय केपीएल सीजन- 3 में डीएम श्याम बिहारी मीणा व एसपी योगेंद्र कुमार की क्रिकेट टीम ने किया अद्भुत प्रदर्शन

मधेपुरा टीपी कॉलेज के मैदान में पूर्व की भांति इस बार भी 10 दिवसीय (5 से 14 मार्च तक) नाइट क्रिकेट प्रीमियर लीग 2021 सीजन- 3 का भव्य आयोजन राधा कृष्ण संगम ट्रस्ट के अध्यक्ष पृथ्वीराज यदुवंशी, सचिव चिकित्सक डॉ.आरके पप्पू एवं सभी सदस्यों के सहयोग से किया गया। कोसी अंचल की दर्जनों टीमों के बेहतरीन खिलाड़ियों को स्थानीय खेल प्रेमियों द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कार के साथ सर्वाधिक प्रोत्साहित किया गया।  प्रतिदिन सम्मान देने व प्रोत्साहित करने वालों में प्रो.(डॉ.) भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी एवं उनके छात्र प्रो. (डॉ.) अरुण कुमार,  विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान बीएनएमयू का प्रशंसनीय योगदान भी आयोजन समिति को मिलता रहा।

खेल जगत के नवोदित खिलाड़ी हर्षवर्धन सिंह की स्मृति को कायम रखने हेतु 51 हजार की राशि के साथ विजेता एमएस धोनी टीम को ट्रॉफी प्रदान किया उनके माता-पिता शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.एलके लक्ष्मण व श्रीमती इंदु कुमारी ने तथा डॉ.आरके पप्पू 31 हजार की राशि के साथ अपने पिता श्री धनराज के सम्मान में उपविजेता अंतरिक्ष टीम को सम्मानित किया।

विधायक, सांसद, शिक्षा मंत्री, प्रति कुलपति व कुलपति रह चुके डॉ.महावीर प्रसाद यादव के सुपुत्र व स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने भी सभी प्रकार के ट्राफी हेतु ₹51000 आयोजन के लाइफ लाइन पृथ्वीराज यदुवंशी को खामोशी के साथ प्रदान किया। कुछ लोग गुप्त दान भी दिए। युवाओं को सराहनीय सहयोग मिला। संगीत सेलिब्रिटी प्रिया राज और सहयोगी के अतिरिक्त वकील वाका की टीम भी सराहनीय योगदान दिया।

मधेपुरा के जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा (कप्तान) और पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार (उप कप्तान) जब प्रशासन इलेवन की ओर से बैटिंग कर रहे थे और कैप्टन मीणा की टीम कैप्टन यदुवंशी की टीम से जीत गई। मधेपुरा के बच्चे-बुजुर्ग एवं खेल प्रेमियों द्वारा उनके बेहतरीन प्रदर्शन की चर्चा सरेआम हो गई। खेल के अंत में डीएम मीणा ने अपने संबोधन में बच्चों को सीख देते हुए बस यही कहा-  मैं जिंदगी को इस तरह जीता हूं, जब खेलता हूं तो बस खेलता हूं…. जब पढ़ता हूं तो केवल पढ़ता हूं और किसी चीज को देखता हूं तो देखना ही बन जाता हूं।

एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि मुझे तो आज का यह खेल बचपन की याद ताजा कर दिया है….। अंत में शिक्षाविद डॉ.मधेपुरी ने डीएम, एसपी  सहित एडीएम उपेंद्र कुमार, एडीएम शिव कुमार शैव, ओएसडी बिरजू दास एवं अन्य पदाधिकारियों मनोहर कुमार, अभिषेक कुमार आदि सबों का ध्यान आकृष्ट करते हुए बस इतना ही कहा-

उम्र को

दराज में रख दें

उम्रदराज न बनें……!

जिंदगी को खुलकर जीएं

मौत का इंतजार न करें…..!!

सम्बंधित खबरें