Urja mantri bijendra yadav

2022 के 22 मार्च तक हर खेत में होगी बिजली- ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र

बिहार की नीतीश सरकार के बिजली मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने विधानसभा में घोषणा की कि 2022 के 22 मार्च तक हर खेत तक पहुंच जाएगी बिजली। ऐसा इसलिए होगा कि की कभी यही बिजली मंत्री ने ऐलान किया था कि यदि 24 घंटे बिजली नहीं दूंगा तो वोट मांगने नहीं आऊंगा और वैसा करके दिखाया। वादा पूरा किया…… उनके द्वारा उक्त घोषणा पर भी लोगों को भरोसा है और वैसा करके दिखाएंगे मंत्री, आलाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण।

बता दें कि अब तक 3 लाख से अधिक किसानों को सिंचाई हेतु बिजली का कनेक्शन दे दिया गया है। शेष के लिए नीतीश सरकार द्वारा इस काम हेतु 1329 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जिसका टेंडर भी हो चुका है।

चलते-चलते यह भी जानिए कि किसानों को कृषि कार्य हेतु 65 पैसे प्रति यूनिट की दर पर बिजली दी जा रही है। ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र ने कहा कि किसानों को दिए जाने वाले अनुदान के मद में वित्तीय वर्ष 2021 में ₹6000 करोड़ का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा “वन नेशन वन टेरिफ” फार्मूला के लागू होने पर बिजली सस्ती मिलने लगेगी।

 

सम्बंधित खबरें