Green Field School inauguration at Sahugadh Madhepura.

साहुगढ़ रोड पर बने आरआर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल का भव्य उद्घाटन

नवनिर्मित आरआर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल (साहूगढ़ रोड) का उद्घाटन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आरकेपी रमण, प्रति कुलपति डॉ.आभा सिंह, पूर्व परीक्षा नियंत्रक सह कुलसचिव डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, सौम्य स्वभाव के सहज व्यक्तित्व वाले सदर एसडीएम नीरज कुमार सहित स्कूल के निदेशक राजेश कुमार राजू एवं प्राचार्य कविता सिंह आदि अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बाद में स्कूली बच्चों ने नृत्य के साथ स्वागत गान प्रस्तुत किया। स्कूल प्रबंधन द्वारा अंगवस्त्रम एवं पौधे के साथ अतिथियों का सम्मान किया गया।

बता दें कि उद्घाटन संबोधन में जहां कुलपति प्रो.(डॉ.)रमण ने कहा कि कोसी इलाके के लिए यह स्कूल मील का पत्थर साबित होगा और प्रकृति की गोद में बना यह विद्यालय रोजगार परक शिक्षा मंदिर बने यही शुभकामना है, वहीं प्रति कुलपति डॉ.आभा ने विशाल परिसर को देखते ही यही कहा कि यह विद्यालय बच्चों के विकास के लिए उपयुक्त है।

Samajsevi B.N.Yadav Madhepuri, VC Dr.RKP Raman, Pro.VC Dr.Aabha Singh, SDM Neeraj Kumar and others inaugurating RR Green Field International School.
VC Dr.RKP Raman, Samajsevi B.N.Yadav Madhepuri, Pro.VC Dr.Aabha Singh, SDM Neeraj Kumar and others taking part in inaugural function of RR Green Field International School, Madhepura .

जानिए कि जहां मधेपुरा के विधायक व पूर्व मंत्री प्रो.चन्द्रशेखर ने फीता काटने के बाद समयाभाव के कारण संक्षेप में यही कहा कि मधेपुरा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्कूल खोलना प्रशंसनीय कदम है, परंतु यहां गरीब व वंचित बच्चों का रियायती दर पर नामांकन हो- यह स्कूल प्रबंधन का सराहनीय कदम होगा, वहीं समाजसेवी-शिक्षाविद डॉ.मधेपुरी ने विशाल परिसर वाले इस स्कूल को देखकर यही कहा कि भारत सरकार नई शिक्षा नीति लागू करने जा रही है जिसमें खेल को अनिवार्य रूप से पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जा रहा है। यहां के बच्चे शिक्षा और खेल दोनों में मधेपुरा को गौरवान्वित करते रहेंगे।

सदर एसडीएम नीरज कुमार ने अपने स्कूली जीवन को संदर्भित करते हुए कहा कि शिक्षा वह ताकत है जिससे जीवन में परिवर्तन तो होता ही है साथ ही सभी प्रकार के अभाव भी मिट जाते हैं, वहीं स्कूल के निदेशक एवं प्राचार्य दोनों ने यही कहा कि बच्चों के लिए कार्य करना हमारे जीवन की बड़ी चाहत रही है और बच्चों को ऊंचाई तक ले जाना हमारा लक्ष्य। मौके पर प्राचार्य डाॅ.अशोक कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ,मिथिलेश कुमार, वरिष्ठ सर्जन डॉ.डीके सिंह, नप के मुख्य पार्षद सुधा यादव, प्रो.जवाहर पासवान, पीजी विभागाध्यक्ष (जूलॉजी) प्रो.अरुण कुमार, डॉ.नेहा,  डाॅ.प्रणव, डॉ.असीम प्रकाश, स्कूल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राम सुंदर साह, अध्यक्ष किशोर कुमार, सचिव चंद्रिका यादव, अरविंद प्राणसुखका, भास्कर, निखिल, राहुल, संजीव, सुदेश, सागर, बुलबुल, ध्यानी यादव आदि।

सम्बंधित खबरें