Mahila Diwas Pr Nibandh

महिला दिवस पर राज्य व केंद्र सरकार की विशेष तैयारी

विश्व महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च (सोमवार) को राज्य भर में 1 लाख 8 हजार 703 महिलाओं को भारत में बने कोरोना टीका दिए जाने हेतु टीका केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग और ग्रामीण विकास द्वारा विशेष तैयारी की गई।

बता दें कि सूबे की 50 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं के टीकाकरण हेतु विशेष अभियान चलाया स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमों ने। जबकि एक टीम में 5 सदस्य देखे गए- 1.आधार कार्ड व मास्क की जांच हेतु, 2. सुई देने हेतु एएनएम, 3. डाटा एंट्री ऑपरेटर, 4.भीड़ नियंत्रित करने हेतु एवं 5. टीका लने के बाद निगरानी हेतु।

जानिए  कि महिला दिवस पर कोरोना टीकाकरण को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने 87,438 आशा कार्यकर्ताओं एवं 4253 आशा फैसिलिटेटर की तैनाती की है। इनके एवं जीविका दीदियों के सहयोग के माध्यम से राज्य भर में महिलाओं को टीकाकरण केंद्रों पर लाया गया। सभी सिविल सर्जनों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस अभियान को सफल बनाने हेतु राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पूर्व में ही निदेश जारी किया था।

चलते-चलते यह भी कि महिला दिवस के दिन जेल में पढ़ी-लिखी महिला कैदियों को दी गई किताबें और रेलगाड़ियों के आवागमन की कमान भी संभालती रही महिलाएं। भला क्यों नहीं, पूरे परिवार के कोरोना  पीड़ित होने पर भी महिलाओं ने जब घर के सदस्यों की सेवा करने में कभी कोताही नहीं की तो उन्हें फाइटर विमान उड़ाने में क्यों हिचकिचाहट होगी….।

सम्बंधित खबरें