राधा-कृष्ण संगम ट्रस्ट द्वारा आयोजित नाईट क्रिकेट के महाकुंभ कोसी प्रीमीयर लीग- 2021, सीजन- 3 का उद्घाटन दीप जलाने के बाद केक काटकर किया गया। यह उद्घाटन कार्यक्रम 5 मार्च यानि शुक्रवार की रात्रि में टीपी कॉलेज के मैदान में बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) राम किशोर प्रसाद रमण, समाजसेवी-साहित्यकार प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, कुलसचिव डॉ.कपिलदेव प्रसाद, प्राचार्य डॉ.केपी यादव, एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ अजय नारायण यादव सहित ट्रस्ट के अध्यक्ष पृथ्वीराज यदुवंशी व सचिव डॉ.आरके पप्पू आदि द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
बता दें कि उद्घाटन के बाद मैदान में मौजूद सहरसा तथा सुपौल के दोनों टीमों के खिलाड़ियों एवं अम्पायरों का परिचय उद्घाटनकर्ता कुलपति डॉ.आरकेपी रमण सहित अन्य अतिथियों से कराया गया। इस दरमियान मनभावन आतिशबाजी कार्यक्रमों का आनंद दर्शकों सहित अतिथियों ने उठाया। इस आयोजन में भरपूर सहयोग देने वालों में- पीजी जूलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार, शिशु चिकित्सक डॉ. एलके लक्ष्मण, डॉ.इंदु कुमारी, प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार, डॉ.आरके पप्पू, चंद्रशेखर व गहिल फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड आदि हैं।
उद्घाटन कर्ता के रूप में कुलपति डॉ.आरकेपी रमण ने अपने संबोधन में खेल के महत्व को बताते हुए अपने स्कूली जीवन में खेले गए फुटबॉल के संस्मरण को साझा किया। कुलपति ने खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु आशीर्वाद भी दिया।
मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षाविद-साहित्यकार डॉ.मधेपुरी ने खिलाड़ियों से यही कहा- “खेल ऐसा क्षेत्र बनता जा रहा है जो आज की दुनिया में देश की छवि के साथ-साथ देश की शक्ति का परिचय कराता है। आपके खेल से दुनिया में भारत को पहचान मिलती है। आप खेल के मैदान में अकेले नहीं होते बल्कि 130 करोड़ भारतवासी आपके साथ होते हैं। यही कारण है कि भारत सरकार नई शिक्षा नीति में खेल को अनिवार्य करने जा रही है और पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने जा रही है तथा प्रत्येक जिले में ‘खेलो इंडिया’ केंद्र बनाने जा रही है।”
दर्शकों ने देर रात तक नाइट क्रिकेट के खेल का भरपूर आनंद उठाया। अंततः जीत हुई सुपौल की टीम की। सहरसा की टीम पिछड़ गई। दर्जनों टीमें पूरी तैयारी साथ उतर रही हैं। मार्च 14 तक यह कोसी प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट, सीजन- 3 चलेगा। अंतिम दिन विजेता टीम को हर्षवर्धन कप और ₹51000 की राशि तथा उपविजेता टीम को धनराज कप और ₹35000 की राशि प्रदान की जाएगी। मौके पर मौजूद रहे बीडीओ सदर आर्य गौतम, थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, प्रशांत कुमार, शंभू नारायण यादव, राजीव कुमार, रिंकी यदुवंशी आदि।