Vidhan Sabha election of Keral, Tamilnadu, West Bengal, Asam and Puducheri.

बंगाल सहित केरल, असम, तमिलनाडु व पुडुचेरी विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा

भारतीय चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा ने बंगाल विधानसभा की 294 सीटों के लिए चुनाव 8 चरणों में एवं असम की 126 सीटों की 3 चरणों में चुनाव कराए जाने की घोषणा की है। साथ ही तमिलनाडु की 232, केरल की 140 और केंद्र शासित राज्य पुडुचेरी की 30 सीटों के लिए एक चरण में ही चुनाव कराए जाने की बात कही गई है।

जानिए कि बंगाल के 8 चरणों के मतदान इस प्रकार होंगे- (1.) 27 मार्च, (2.) 01 अप्रैल, (3.) 06 अप्रैल, (4.) 10 अप्रैल, (5.) 17 अप्रैल, (6.) 22 अप्रैल, (7.) 26 अप्रैल एवं (8.) 27 अप्रैल को। और असम में 3 चरणों के मतदान होंगे- (1.) 27 मार्च,  (2.) 01अप्रैल एवं (4.) 06अप्रैल को। शेष तीन में से दो राज्यों तमिलनाडु एवं केरल और 1 केंद्र शासित राज्य पुडुचेरी में एक चरण में ही चुनाव होंगे- 06 अप्रैल को। यह भी जानिए कि पांचों राज्यों के मतपत्रों की गणना एवं चुनाव परिणाम की घोषणा एक साथ 2 मई को की जाएगी।

 

सम्बंधित खबरें