मधेपुरा जिला मुख्यालय के श्री कृष्ण मंदिर परिसर में पुलिस-पब्लिक रिलेशन सप्ताह (22-27 फरवरी) के चौथे दिन गुरुवार को शिक्षाविद-समाजसेवी प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी की अध्यक्षता में चित्रकारी तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्षा व प्रखर विदुषी डॉ.शांति यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष श्री सुरेश प्रसाद सिंह एवं सार्जेंट श्री महेश नारायण सिंह ने सारगर्भित भूमिका का निर्वहन किया।
बता दें कि प्रतियोगिता में 2 दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे-बच्चियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों के बीच मास्क का वितरण किया गया। सभी आगंतुकों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रतिभागियों को दूर-दूर बैठाया गया। अध्यक्ष डॉ.मधेपुरी ने सर्वप्रथम भाषण प्रतियोगिता के रिजल्ट की घोषणा की और बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त किया शांतनु यदुवंशी ने, द्वितीय स्थान पर रही रिंकू कुमारी और मौसम प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार प्रेरणा, स्वाति एवं अश्विनी कुमार को दिया गया। पुनः उन्होंने कोरोना से संबंधित चित्रकारी प्रतियोगिता के रिजल्ट की घोषणा की कि साक्षी सुमन ने प्रथम, साक्षी प्रिया ने द्वितीय, तेजस्विनी वर्मा ने तृतीय एवं प्रीति प्रिया ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। बाद में डॉ.मधेपुरी ने कहा कि प्रकृति से संबंधित चित्रकारी प्रतियोगिता में सृष्टिश्री ने प्रथम, हिमांशु रंजन ने द्वितीय, काव्य किशोर ने तृतीय, राणा जी ने चतुर्थ तथा प्रीति कुमारी ने पंचम स्थान प्राप्त किया।
अध्यक्षीय संबोधन में डॉ.मधेपुरी ने कहा कि पुलिस व पब्लिक तो दोनों हैं तो मनुष्य ही। जब तक सांस चलती है तब तक काम, क्रोध, लोभ, मोह, ईर्ष्या और द्वेष ये छह विकार प्रत्येक मनुष्य के अंदर विद्यमान रहता है। इसी कारण समाज में क्राइम होता है। क्राइम तभी कम होगा जब हम बुद्धि, विवेक और वैराग्य से काम लेंगे तथा एक दूसरे पर नजर भी रखेंगे। डॉ.शांति यादव ने व्यवस्थागत त्रुटियों की ओर इशारा किया और बच्चों का मनोबल बढ़ाने हेतु अच्छी-अच्छी बातें कहीं। रेड क्रॉस सचिव आरके रमण, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार तथा थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने भी बच्चों का मनोबल बढ़ाया। पृथ्वीराज यदुवंशी ने मंच संचालन किया।