यूं तो बिहार के भू.ना.मंडल वि.वि. में लगभग आधे दर्जन मेडिकल कॉलेज कार्यरत होने ही वाले हैं जिसमें वि.वि. मुख्यालय का कर्पूरी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लगभग एक हज़ार करोड़ की राशि से बन रहा है, जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है |
बहरहाल बी.एन.एम.यू. के अंतर्गत पूर्व से चल रहे दोनों मेडिकल कॉलेजों – एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज, करतार नगर, किशनगंज एवं कटिहार मेडिकल कॉलेज, कटिहार के पोस्ट ग्रेजुएट क्लास की एम.एस. / एम.डी. एवं डिप्लोमा – 2014 (सकेण्ड) तथा 2015 (फर्स्ट) की सैधान्तिक परीक्षा तिथि जो 07 सितम्बर से पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया केंद्र पर घोषित कार्यक्रमों के अनुसार होनी थी – उसे निदेशानुसार स्थगित कर दी गयी और अब ये परीक्षाएं 28 सितम्बर से पुनः पूर्व निर्धारित केंद्र एवं समय पर होगी | सम्बंधित कॉलेजों एवं परीक्षा केंद्र को कार्यक्रम की सूचना ससमय दे दी जाएगी |
परीक्षा नियंत्रक डॉ. नवीन कुमार ने मधेपुरा अबतक को बताया कि कुलपति के निदेशानुसार बिहार के महामहिम राज्यपाल का पूर्णिया में 06 सितम्बर को होने वाले कार्यक्रम के मद्देनज़र उपर्युक्त परीक्षा की तिथि बढाकर 28 सितम्बर कर दी गई है | डॉ. कुमार ने यह भी बताया कि छुटे हुए छात्रों को 19 सितम्बर तक परीक्षा फॉर्म भरने की निदेशानुसार स्वीकृति भी दी जाती है |