बिहार के 38 जिलों के पांच-पांच गांवों यानि कुल चयनित 190 गांवों में मौसम अनुकूल खेती के लिए जिले भर के किसान जुटेंगे, जहां पर कृषि विभाग द्वारा “खेत पाठशाला” लगाया जाएगा। कुल 623 एकड़ में वैज्ञानिकों की देख-रेख में खेती आरंभ कर दी गई है, जो 5 साल तक चलेगी।
बता दें कि इस खेत पाठशाला में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा “मौसम अनुकूल खेती” की नई तकनीक वाली थ्योरी पढ़ाई जाएगी और किसान लोग प्रैक्टिकल कर दिखाएंगे। इस पाठशाला का उद्देश्य है- मौसम में बदलाव के अनुसार जल्द से जल्द किसान खेती के पैटर्न को भी बदल लें।
चलते-चलते बता दें कि “खेत पाठशाला” के माध्यम से सरकार मौसम अनुकूल खेती को एक आंदोलन का रूप देना चाहती है, क्योंकि बाढ़ व सुखाड़ के कारण किसानों के सहायतार्थ सरकार को प्रतिवर्ष अरबों रुपए खर्च करने पड़ते हैं। नीतीश सरकार ने शीघ्रातिशीघ्र इस तकनीक को अमलीजामा पहनाने के लिए कृषि विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है।