ADM Shiv Kumar Shaiv, DDC Vinod Kumar, SDM Neeraj Kumar, Dr.Bhupendra Madhepuri and others taking oath of Kusth Niwaran on Shahid Diwas 30th January at Samaharnalaya Madhepura.

समाहरणालय में शहीद दिवस मनाया गया

महात्मा गांधी की प्रतिमा पर आज दिन के 10:30 बजे प्रातः डीडीसी विनोद कुमार सिंह, एडीएम सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिवकुमार शैव, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ अजय नारायण यादव सहित विभिन्न महकमें के अधिकारीगण व कर्मचारीगण आदि द्वारा बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि की गई।

बाद में जयकृष्ण यादव एवं विजय झा के संचालन में सर्वधर्म प्रार्थना एवं बापू के कुष्ठ निवारण हेतु संकल्पों को एडीएम शिव कुमार शैव द्वारा आगे-आगे पढ़ा गया और सभी उन संकल्पों को दोहराते गए। इसी संकल्प के साथ दो मिनट का मौन सायरन बजाकर पूरा किया गया।

सम्बंधित खबरें