महात्मा गांधी की प्रतिमा पर आज दिन के 10:30 बजे प्रातः डीडीसी विनोद कुमार सिंह, एडीएम सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिवकुमार शैव, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ अजय नारायण यादव सहित विभिन्न महकमें के अधिकारीगण व कर्मचारीगण आदि द्वारा बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि की गई।
बाद में जयकृष्ण यादव एवं विजय झा के संचालन में सर्वधर्म प्रार्थना एवं बापू के कुष्ठ निवारण हेतु संकल्पों को एडीएम शिव कुमार शैव द्वारा आगे-आगे पढ़ा गया और सभी उन संकल्पों को दोहराते गए। इसी संकल्प के साथ दो मिनट का मौन सायरन बजाकर पूरा किया गया।