Amarkant Chaube nominated for President Prize

72वें गणतंत्र दिवस पर डीएसपी अमरकांत को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक

मधेपुरा जिला मुख्यालय पुलिस के लिए 72वां गणतंत्र दिवस यानि सोमवार का दिन अत्यंत सराहनीय और उपलब्धि भरा रहा। मधेपुरा में डीएसपी के पद पर कार्यरत अमरकांत चौबे को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चयनित किया गया।

बता दें कि भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को डीएसपी अमरकांत चौबे को उनके सराहनीय कार्यों के लिए 72वें गणतंत्र पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किए जाने की घोषणा कर दी थी। अधिसूचना जारी करते ही बिहार के पुलिस महानिदेशक ने पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले सभी 18 पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को उनकी वीरता व विशिष्ट सराहनीय कार्यों के लिए बधाई दी।

बता दें कि भभुआ में जन्मे एवं बनारस में शिक्षा प्राप्त किए किसान पिता मदन बिहारी चौबे व मां लीलावती के सुपुत्र अमरकांत चौबे द्वारा अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में सतत किए गए कार्यों का यह इनाम है। सर्वप्रथम 1989 में दरोगा बने और 2016 में डीएसपी बनकर गया, नवादा, जहानाबाद एवं रोहतास जिले में सराहनीय कार्यों का निष्पादन करते हुए 2019 में मधेपुरा सदर के डीएसपी बनाए गए।

यह जानिए कि अमरकांत को 32 साल की सेवा में अपराध नियंत्रण, नक्सली उन्मूलन एवं बेहतरीन पुलिसिंग के कारण राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया। सदैव उत्कृष्ट कार्य करने में विश्वास रखने वाले अमरकांत चौबे को मधेपुरा के समाजसेवी -शिक्षाविद डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने राष्ट्रपति द्वारा पदक दिए जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है।

सम्बंधित खबरें