बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने साइकिल व पोशाक योजना लाकर लड़कियों को इस कदर जागरूक किया कि बिहार की बेटियां फाइटर विमान भी उड़ाने लगी और अब नए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर जदयू मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में में यह कहते हुए 151 महिलाओं को जदयू की सदस्यता ग्रहण कराई कि वे बिहार के नवनिर्माण में बड़ी भूमिका निभाएंगी।
जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप किसी जाति नहीं बल्कि समाज के प्रणेता और उसके स्वाभिमान के रक्षक व नेतृत्वकर्ता थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहार का मान बढ़ाया और महाराणा प्रताप की तरह कभी बिहारियों के स्वाभिमान पर ठेस नहीं लगने दिया। नीतीश कुमार की नीति यही रही कि समावेशी विकास के जरिये बिहार की छवि बदलती जाय। एक ओर आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय तो दूसरी ओर जल-जीवन-हरियाली जैसे अभियान से सबके चेहरे पर खुशियां छाती जाय। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र नीरज ने की।
महाराणा प्रताप पुण्यतिथि पर बिहार जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में जदयू के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि जिसके पास स्वाभिमान नहीं रहेगा, वह कुछ नहीं कर सकेगा… बिहारी जहां भी रहते हैं, स्वाभिमान के साथ रहते हैं… बिहारी भैया कहलाते हैं। स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाए गए इस समारोह में जदयू के कई दिग्गज जुटे, जिनमें बशिष्ठ नारायण सिंह, अशोक चौधरी, संजय झा, श्रवण कुमार, नरेन्द्र नारायण यादव, कृष्णनंदन वर्मा, नीरज कुमार, लेसी सिंह, जयकुमार सिंह आदि प्रमुख हैं। इस कार्यक्रम का संचालन राणा रणधीर सिंह चौहान ने किया।