कई लाख की लागत से बीएनएमभी में बनेगा पूर्व कुलपति की स्मृति में ‘महावीर प्रातिभ पीठ’- डॉ.मधेपुरी

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के पांचवें कुलपति डॉ.महावीर प्रसाद यादव के नाम भूपेन्द्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय, बालमुकुंद नगर, साहूगढ़, मधेपुरा में विद्वानों को बैठने के लिए ‘डॉ.महावीर प्रातिभ पीठ’ का निर्माण किया जाएगा। विद्वानों को बैठने की इस भव्य प्रातिभ पीठ के निर्माण में लगभग 10 लाख की लागत लगेगी, जो उनके पुत्र डॉ.अरुण कुमार एवं परिजनों द्वारा की जाएगी। ये बातें प्रधानाचार्य डॉ.महावीर प्रसाद यादव के अत्यंत प्रिय भौतिकी के प्रोफसर डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कही।

बता दें कि लोग उन्हें आज भी टीपी कॉलेज के विश्वकर्मा कहते हैं। उनके कार्यों की सराहना भी करते हैं। कई विश्वविद्यालयों में प्रति कुलपति, कुलपति, सांसद, विधायक, शिक्षा मंत्री एवं लंबे अर्से तक टीपी कॉलेज में प्राचार्य रहे महावीर बाबू के पुत्र प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार, स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शक प्रो.डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने उन्हें बीएनएमभी में पिताश्री के नाम एक भव्य प्रातिभ पीठ निर्माण की नेक सलाह दी….. क्योंकि इस महाविद्यालय से डॉ.मधेपुुुरी का रिश्ता अत्यंत गहरा रहा है। जब आपातकाल में लोग भयाक्रांत थे तब उस अवधि में डॉ.मधेपुुुरी ने निर्भीक होकर कॉलेज की स्थापना का संकल्प लिया था।

जानिए कि चंद रोज कबल बीएनएमयू के सीनेटर व बीएन मुस्टा के महासचिव प्रो.(डॉ.)नरेश कुमार, प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार और इन दोनों के शिक्षक व मार्गदर्शक रहे डॉ.मधेपुुुरी ने बीएनएमभी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.)केएसओझा एवं अन्य काॅॅलेज कर्मियों के साथ परिसर में घूम-घूम कर स्थल चयन पर विचार-विमर्श किया। डॉ.महावीर प्रातिभ पीठ निर्माण हेतु प्रधानाचार्य के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुमति मांगी गई है। मौके पर डॉ.गजेंद्र कुमार, डॉ.नवीन कुमार सिंह, डॉ.पीएन पीयूष, बड़ा बाबू व अन्य कालेज कर्मी भी विचारों का आदान-प्रदान कर इस पवित्र कार्य में सहयोग कर रहे थे तथा महावीर बाबू के परिजनों के प्रति कृतज्ञता भी ज्ञापित कर रहे थे।

सम्बंधित खबरें