digital-award 2020

कोरोना काल में बेहतर काम के लिए सूबे बिहार की नीतीश सरकार को मिला डिजिटल इंडिया अवार्ड

भारत सरकार ने गुजरे वर्ष में कोरोना के खतरे के दौरान सूबे बिहार की नीतीश सरकार की ओर से डिजिटल तरीके से प्रदेशवासियों को सहायता पहुंचाने के काम की सराहना की। फलस्वरूप, महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नीतीश सरकार के बेहतरीन प्रयासों के लिए सूबे के 5 आलाधिकारियों को डिजिटल इंडिया अवार्ड- 2020 से सम्मानित किया।

बता दें कि 30 दिसंबर, बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की उपस्थिति में सीएम नीतीश के प्रधान सचिव चंचल कुमार, आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, अपर सचिव रामचंद्रडू, एनआईसी के शैलेश कुमार श्रीवास्तव और नीरज कुमार तिवारी को डिजिटल इंडिया अवार्ड- 2020 से सम्मानित किया गया।

जानिए कि लाॅक डाउन लागू होने के तुरंत बाद सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के लोगों से बातें कर उनका फीडबैक लिया गया और इन सभी आलाधिकारियों द्वारा ससमय उन तक राहत पहुंचाई गई। बिहार कोरोना सहायता मोबाइल ऐप के जरिए अधिक से अधिक लोगों को वित्तीय सहायता पहुंचाई गई।

इतना ही नहीं 1 करोड़ 64 लाख राशन कार्ड रखने वाले परिवारों को 3 महीने पहले का अग्रिम राशन दिया गया। साथ ही 21 लाख लोगों को खाते में एक-एक हजार रूपये की सहायता राशि का भुगतान भी किया गया। सूबे के 15 लाख से अधिक श्रमिकों को 10 हजार से अधिक केंद्रों पर सारी सुविधाओं के साथ क्वारंटाइन किया गया। इस अवधि में सभी को भोजन, आवासन एवं चिकित्सीय जांच भी कराया कराई गई। यहां तक कि बाहर से लौटे श्रमिकों को अभियान चलाकर रोजगार भी मुहैया कराया गया एवं अन्य छोटी-बड़ी सहायता व सुविधाएं भी दी गई।

चलते-चलते यह भी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों के चलते कोरोना काल में लोगों के खाते में सीधे आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति कोविंद द्वारा दिए गए सम्मान (डिजिटल अवार्ड-2020) से अभिभूत होकर संवेदनशील-समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री रविशंकर एवं सीएम नीतीश सहित सूबे के तमाम श्रमिक भाइयों को भी नए वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की है।

 

सम्बंधित खबरें