मधेपुरा समाहरणालय के सभाकक्ष में आज प्रातः 10:30 बजे डीडीसी सह जिला पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में देश के प्रखर वक्ता, उत्कृष्ट कवि एवं सर्वमान्य राजनीतिक शख्सियत के रूप में तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे हर दिल अजीज अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती सादगी के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार (IPS), एडीएम उपेन्द्र कुमार, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ भूपेन्द्र मधेपुरी, प्राचार्या डॉ.शांति यादव, शौकत अली, शशि प्रभा सहित समाहरणालय के अधिकारी, पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
सर्वप्रथम, विश्व दृष्टि रखने वाले अटल जी के आकर्षक तैल चित्र पर डीडीसीए, एडीएम, मधेपुरी आदि ने माल्यार्पण व पुष्पांजलि की। पुलिस अधीक्षक ने भी माल्यार्पण किया।
विषय प्रवेश करते हुए एडीएम उपेंद्र कुमार ने विस्तार से अटल जी के प्रति उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक सर्वमान्य नेता थे और उनकी भाषा शैली से प्रभावित होकर विरोधी पार्टियों के सांसदगण भी उनके भाषण को बड़ी उत्सुकता से सुनते व प्रभावित होते थे।
इस अवसर पर उद्गार व्यक्त करते हुए डॉ.मधेपुरी ने अटल जी को एक अच्छे वक्ता, प्रखर कवि एवं समाचार पत्रों के सफल संपादक के रूप में याद किया। डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम और अटल जी के संबंधों को विस्तार से बताते हुए डॉ.मधेपुरी ने कारगिल विजय एवं पोखरण परीक्षण में उनके अटल निश्चय की चर्चा की। मौके पर विदुषी डॉ.शांति यादव एवं समाजसेवी शौकत अली ने भी विस्तार से अटल जी के प्रति उद्गार व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।
अंत में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने अटल जी की विकासोन्मुखी नजरियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सर्व-शिक्षा अभियान, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, अंत्योदय अन्न योजना आदि की चर्चा की। अध्यक्षीय भाषण देते हुए डीडीसी सह डीएम श्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि अच्छी अंग्रेजी होने के बावजूद भी अटल जी UNO में हिन्दी में ही भाषण दिए थे। धन्यवाद ज्ञापन किया समाहरणालय के सामान्य शाखा के डिप्टी कलक्टर श्री दास ने।