Dr.B.N.Yadav Madhepuri along inaugurating Dr.Narayan Prasad Yadav's Homeopathic Clinic at Madhepura.

सफल डॉक्टर तन के साथ मन का भी इलाज करता है बोले मधेेपुरी

आज दिन के 1:00 बजे मधेपुरा-सहरसा रोड पर स्थित एमएलडीपी पेट्रोल पंप से सटे होम्योपैथी के प्रतिभावान चिकित्सक डॉ.नारायण प्रसाद यादव के होम्योपैथिक क्लीनिक का उद्घाटन समाजसेवी-साहित्यकार प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर भारत रत्न डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के अत्यंत करीबी रहे डॉ.मधेपुरी ने डॉक्टर कलाम को संदर्भित करते हुए चिकित्सक से यही कहा कि डॉ.कलाम अपने सिरहाने में गीता और कुरान के अलावा एक और किताब रखते थे। नोबेल पुरस्कार प्राप्त लेखक डाॅ.ए.केराॅल की पुस्तक ‘मैन द अननोन’। इस पुस्तक में डॉ.केराॅल ने मरीज के तन के साथ-साथ मन का इलाज भी करने को कहा है। बकौल डॉ.कलाम सभी चिकित्सक एवं मेडिकल के छात्र-छात्राओं को भी अपने करीब रखना चाहिए ‘मैन द अननोन’।

मौके पर पूर्व प्राचार्य प्रो. सच्चिदानंद यादव, कोसी प्रमंडल के संयुक्त सचिव परमेश्वरी प्रसाद यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य सह व्याख्याता  प्रो.गीता यादव, डॉ.मीनू प्रसाद तथा डॉ.नारायण यादव समेत अन्य लोग भी मौजूद थे। डॉ.नारायण ने कहा कि होम्योपैथ में किसी भी रोग का निदान किया जा सकता है। कोरोना काल में कई रोगियों ने इस पंथ से उपचार पाकर जिंदगी पाई है।

 

सम्बंधित खबरें