WHO Chief Tedos Adhanom

बकौल डब्ल्यूएचओ कोरोना के अंत होने की उम्मीद शुरू

4 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र के स्वास्थ्य प्रमुख ने यह घोषणा की कि कोरोना वायरस टीके के परीक्षणों के सकारात्मक परिणाम निकले हैं। फलस्वरूप, दुनिया अब कोरोना महामारी के अंत होने की उम्मीद कर सकती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि समृद्ध एवं शक्तिशाली देशों को दुनिया के गरीबों और वंचितों को टीके की भगदड़ में कुचलना नहीं चाहिए।

यह भी जानिए कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक  टेड्रोस अधानोम गेब्रेयेसिस ने आगाह किया है कि कोरोना वायरस को रोका जा सकता है, परंतु दुनिया को यह भी चेतावनी दी है कि आगे का रास्ता अभी अनिश्चितता से भरा है।

यह भी बता दें कि डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में यह भी कहा कि तत्काल टीके की बड़े पैमाने पर खरीद व वितरण के लिए 4.3 अरब डालर की जरूरत है और अगले वर्ष 2021 के लिए 23.9 अरब डॉलर की जरूरत होगी।

चलते-चलते यह भी कि डब्ल्यूएचओ के अतिरिक्त अमेरिका और इंडिया द्वारा कोरोना वैक्सीन जनवरी तक आने की उम्मीद की घोषणा सुनते ही लोग मास्क पहनना छोड़ने लगे। फलस्वरूप मधेपुरा सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह की टीम द्वारा बिना मास्क के घूम रहे 40 लोगों को पकड़ लिया गया और प्रति व्यक्ति ₹50 की दर से 2300 ₹ बतौर जुर्माना वसूला गया।  मधेपुरा शहर के समाजसेवी डाॅ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने पुलिस पदाधिकारियों को कोरोना के प्रति लोगों को आगाह करने के लिए साधुवाद दिया है तथा लोगों से यह भी अपील की है कि अंत तक आप धैर्य बनाए रखें और मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी ईमानदारी से पालन करते रहें।

 

सम्बंधित खबरें