PM Modi online All party meeting.

4 दिसंबर को भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर होगी सर्वदलीय बैठक

कोरोना सरीखे महामारी को नियंत्रित करने में दुनिया भर के वैज्ञानिक और लैबोरेट्री लगे हैं। भारत में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। भारत में तीन वैक्सिन निर्माता कंपनियों के विशेषज्ञों से हाल ही में प्रधानमंत्री ने संवाद भी किया है।

बता दें कि वे कंपनियां हैं-

1. पुणे की जिनोवा बायो फार्मास्यूटिकल लिमिटेड

2.हैदराबाद की बाॅयो लॉजिकल ई. लिमिटेड एवं

3. हैदराबाद की ही डॉक्टर रेड्डी लैबोरेट्रीज लिमिटेड।

संवाद से निकले निष्कर्ष से यह उम्मीद बनती है कि नये साल के शुरुआती तीन-चार महीने में सरकार देश के लोगों को कोरोना-वैक्सीन उपलब्ध करा पाएगी।

जानिए कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यहां तक कहा है कि आगामी जुलाई-अगस्त तक लगभग 25 से 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का प्लान है, जिस दिशा में जोरों की तैयारियां  चल रही है। 4 दिसंबर यानि कल इस बाबत केंद्र सरकार एक सर्वदलीय बैठक करने जा रही है जिसमें प्रधानमंत्री कोरोना टीकाकरण को लेकर हो रही तैयारियों से देश को अवगत कराने हेतु चर्चा भी कर सकते हैं।

चलते-चलते यह भी बता दें कि संसद के दोनों सदनों के सभी पार्टियों के नेताओं को कल यानि शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे ऑनलाइन बैठक के लिए आमंत्रित भी किया जा चुका है। इस बैठक का समन्वय केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय कर रहा है। कोरोना काल में कोरोना के हालात पर चर्चा करने के लिए दूसरी बार सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने हेतु संवेदनशील-समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने प्रधानमंत्री की पूरी टीम को साधुवाद दिया है।

सम्बंधित खबरें