Hyderabad based Madhepura Doctor Ajit Kumar Azad honoured by Dr.APJ Abdul Kalam Memorial Exellence Award 2020

डॉ.अजीत को डॉ.कलाम उत्कृष्टता पुरस्कार मिलने से मधेपुरा जिला ही नहीं, बिहार भी हुआ गौरवान्वित- डॉ.मधेपुरी

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज सदर प्रखंड अंतर्गत मधुबन गांव के एक शिक्षक राज किशोर पंडित के पुत्र हैं डॉ.अजीत कुमार आजाद। डॉ.आजाद विगत कई वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में हैदराबाद में कार्यरत हैं।

बता दें कि डॉ.अजीत को हैदराबाद के बेस्ट डॉक्टर एवं कोरोना काल में हैदराबाद के मरीजों की उत्कृष्ट सेवा करने के लिए सम्मानित किया गया है। डॉ.आजाद को डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल एक्सेलेंस अवार्ड- 2020 के तहत डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम स्मारक उत्कृष्टता पुरस्कार दिया गया है। इस सम्मान समारोह का आयोजन वर्चुअल कार्यक्रम के तहत 25 नवंबर को ही किया गया है।

जानिए कि डॉ.अजीत को दिए गए इस सम्मान से मधेपुरा जिला ही नहीं बल्कि संपूर्ण बिहार गौरवान्वित हुआ है। डॉ.अजीत को मिला यह सम्मान बिहार के चिकित्सीय क्षेत्र में काम करने वाले सभी डाक्टरों व कर्मियों का सम्मान है। भला क्यों नहीं, डॉ.अजीत ने कोरोना काल में बिना 1 दिन भी छुट्टी लिए तथा बिना परिजनों की परवाह किए अपनी जान को जोखिम में डालकर हजारों कोविड-19 के मरीजों का इलाज कर उन्हें नई जिंदगी दी है।

चलते-चलते यह भी बता दें कि डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के अत्यंत करीबी रहे समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी सदा ही मधेपुरा को  गौरवान्वित करने वालों को सम्मानित करने में लगे रहते हैं। डॉ.अजीत ने भारतवासियों को यह संदेश दिया है- जब तक कोरोना के लिए वैक्सीन नहीं…. तब तक मास्क ही वैक्सीन है। मास्क लगभग 90% तक कोरोना वायरस को रोकता है….. चार सप्ताह तक यदि प्रत्येक व्यक्ति अहर्निश मास्क पहने तो कोरोना को पूरी तरह रोका जा सकता है। आप सभी इसमें सहयोग करें तो जल्द ही वह अवसर आ जाएगा जब डॉ.मधेपुरी कोरोना वारियर डॉ.अजीत कुमार आजाद को मधेपुरा जिला को गौरवान्वित करने के उपलक्ष में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला (भाप्रसे) की उपस्थिति में सम्मानित कर पाएंगे।

सम्बंधित खबरें