बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जहां सभी जिलों के डीएम-एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 को लेकर जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्यों एवं अधीक्षक सहित सिविल सर्जनों व प्रभारी चिकित्सकों के साथ बैठक कर अगले 10 दिनों तक कोरोना से बचाव कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतने की हिदायत दी है तथा सबों को हर तरह से मुस्तैद रहने की हिदायत भी दी है।
बता दें कि नीतीश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सभी जिलों के सिविल सर्जनों से कोरोना मरीजों की जांच व इलाज को लेकर उपलब्ध सुविधाओं व डाक्टरों एवं कर्मियों की उपलब्धता आदि की जानकारियां भी मांगी गई है। कोविड केयर सेंटर एवं सूबे के सारे मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में जांच व इलाज की सुविधाओं को सक्रिय किया गया है। सभी पीएचसी सेंटरों में एंटीजन टेस्ट एवं अस्पतालों में आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने को लेकर कार्यवाही करने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं।
यह भी जानिए कि मुख्य सचिव ने सभी जिलों के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों एवं माॅल व बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क लगाने हेतु हिदायत भी दी है। लोगों की आवाजाही वाले स्थानों पर शिविर लगाकर जांच करने का निर्देश भी दिया गया है।
चलते-चलते यह भी बता दें कि दीवाली और छठ महापर्व के दौरान बिहार आने वालों एवं वापस दूसरे प्रदेशों की ओर लौटने वालों की कोरोना जांच किए जाने का निर्देश जारी किया गया है।