MAL Bhura Vidhan Sabha

बिहार विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने 5 भाषाओं में शपथ ली

17वीं बिहार विधानसभा चुनाव में 243 नवनिर्वाचित विधायकों में से शपथ ग्रहण करने वाले सदस्यों की संख्या 174 रही, जिन्होंने पहले सत्र के पहले दिन 5 भाषाओं में तैयार शपथ-पत्र के अनुसार शपथ ली।

बता दें कि शपथ लेने वाले कुल 174 सदस्यों में सबसे अधिक 144 विधायकों ने हिन्दी में शपथ ली, इसके अलावा मैथिली में 15, उर्दू में 6, संस्कृत में 5 तथा अंग्रेजी में 4 सदस्यों ने शपथ ली।

प्रोटेम अध्यक्ष जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था। चौंकाने वाली बात तो तब हुई जब डॉ.शकील अहमद खान ने संस्कृत में शपथ ली। संस्कृत में शपथ लेने वाले शेष 4 सदस्य हैं- मिथिलेश कुमार, रत्नेश सादा, संजय कुमार सिंह एवं वीरेंद्र कुमार सिंह। जिन 4 सदस्यों ने अंग्रेजी में शपथ ली, वे हैं- महबूब आलम, युसूफ सलाउद्दीन, चेतन आनंद एवं सिद्धार्थ सौरभ।

बता दें कि उर्दू में शपथ ग्रहण करने वाले 6 सदस्य हैं- मोहम्मद अंजार नईम, शाहनवाज, सउद आजम, इज़हार अली, अख्तरुल इमान एवं सैयद रुकनुद्दीन अहमद। मैथिली में जिन विधायकों ने शपथ ली, वे हैं- मंत्री रामप्रीत पासवान, सुधांशु शेखर, विनोद नारायण झा, अरुण शंकर प्रसाद, हरी भूषण ठाकुर, समीर कुमार महासेठ, नीतीश मिश्रा, चंद्रहास चौपाल, आलोक रंजन, स्वर्णा सिंह, विनय कुमार चौधरी, मिश्री लाल यादव, संजय सरावगी, रामचंद्र प्रसाद और मुरारी मोहन झा ।

यह भी जानिए कि हिन्दी में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद एवं रेणु देवी, विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव,… सहित शेष 140 सदस्यों  व मंत्रियों ने शपथ ली।

 

सम्बंधित खबरें