नीतीश की सातवीं शपथ के लिए सारा बिहार कर रहा था 4:00 बजे का इंतजार। बिहार के राजभवन में संध्या 4:30 बजे सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार। उन्हें मुख्यमंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई महामहिम राज्यपाल फागू चौहान ने।
बता दें कि राजभवन में एक ओर मंचासीन दिखे शपथ दिलाने वाले महामहिम राज्यपाल और सातवीं बार सीएम के पद की शपथ लेनेे वाले नीतीश कुमार। दूसरी ओर सामनेे की प्रथम पंक्ति में मौजूद दिखे- गृृृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, भूपेन्द्र यादव, वशिष्ठ नारायण सिंह, सुशील कुमार मोदी, आरसीपी सिंह, नरेंद्र नारायण यादव, डॉ.अमरदीप यादव…. आदि विशिष्ट जनों के साथ-साथ शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रीगण।
यह भी बता दें कि कार्यक्रम आरंभ होने से पूर्व राष्ट्रगान की धुन के साथ सभी अपने-अपने स्थान पर खड़े हो गए। धुन समाप्ति के साथ ही नीतीश कुमार को सीएम के पद एवं गोपनीयता की शपथ राज्यपाल फागू चौहान ने दिलाई। दो उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद एवं रेणु देवी ने शपथ ग्रहण करने के बाद नीतीश कुमार की बाईं ओर मंचासीन हुए और बाद में शपथ ग्रहण करने वाले सभी मंत्रियों सहित पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष रह चुके विजय कुमार चौधरी एवं अपने अनुभव से बिहार को रोशन करने वाले बिजली मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को उठकर सम्मान देते देखे गए सीएम एवं डिप्टी सीएम द्वय।
जानिए कि मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री सहित कुल 15 मंत्रियों ने शपथ ली। सात बीजेपी कोटे से तथा पांच जदयू कोटे से मंत्री बने। उसी में एक हम पार्टी से और एक वीआईपी से मंत्री बनाए गए। आज जिन 15 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई, वे हैं- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी, मेवालाल चौधरी, शीला कुमारी, संतोष सुमन, मुकेश सहनी, मंगल पांडे, अमरेंद्र प्रताप सिंह, रामप्रीत पासवान, जीवेश मिश्रा और रामसूरत राय। अंत में शपथ ग्रहण समारोह की समाप्ति की घोषणा के साथ राष्ट्रगान की धुन पर सभी ससम्मान खड़े हुए दिखे।