Fully digitised classes in Kerela.

केरल देश का पहला राज्य बना, जहाँ के सभी सरकारी स्कूल बने डिजिटल

केरल भारत का प्रथम राज्य बन गया है शिक्षा के आधुनिकीकरण के क्षेत्र में। भारत में पढ़ाई में सर्वाधिक शिक्षित राज्य केरल सदा नंबर वन पर रहा। आज की तारीख में केरल अब शिक्षा का पूरा पैटर्न बदल रहा है। केरल नया प्रयोग किया है-

यह कि केरल में सभी सरकारी प्राइमरी स्कूल तथा सेकेंडरी स्कूल पूरी तरह से डिजिटल हो गए हैं। केरल सरकार ने सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम बना-बनाकर डिजिटल उपकरण भी दिए और पढ़ाई भी आरंभ कर दी है। जानिए कि केरल में 16 हजार सेकेंडरी और प्राइमरी स्कूलों में हाईटेक क्लासरूम और लाभ होगा। इन स्कूलों को पूरी तरह से डिजिटल करने पर केरल सरकार ने 595 करोड रुपए खर्च भी किए हैं।

चलते-चलते यह भी जान लें कि स्मार्ट क्लास अब वक्त की जरूरत बन रही है। स्लेट-पेंसिल की तो बात पीछे छूट चुकी है, अब तो ब्लैकबोर्ड का वक्त भी खत्म होता जा रहा है। अब बच्चे को ऑडियो-वीडियो माध्यम से पढ़ाया जा रहा है। फिलहाल लैपटॉप, प्रिंटर, कंप्यूटर, प्रोजेक्टर और वेबकैम के जरिए पढ़ाई होने लगी है। कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई शैक्षणिक जीवन का हिस्सा बन चुका है। केरल सरकार का यह कदम देश के कई अन्य राज्यों के लिए रोल मॉडल बन सकता है।

 

सम्बंधित खबरें