Nitish and Modi

पीएम मोदी और सीएम नीतीश की एक साथ होगी एक दर्जन चुनावी सभाएं

एनडीए की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव- 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सूबे को अपना परिवार मानने वाले नीतीश कुमार सरीखे लोकप्रिय मुख्यमंत्री द्वारा चार अलग-अलग तारीखों में कुल 12 चुनावी सभाएं तय की गई हैं। एक दिन में तीन स्थानों पर सभाओं को संबोधित करेंगे पीएम और सीएम।

सभाएं यूं आयोजित की जाएंगी-

(1) 23 अक्टूबर को डेहरी, गया व भागलपुर।

(2) 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर व पटना।

(3) 01 नवंबर को छपरा, मोतिहारी व समस्तीपुर।

(4) 03 नवंबर को बगहा, सहरसा व फारबिसगंज।

बता दें कि पहले और दूसरे चरण के चुनाव में एक-एक दिन और तीसरे चरण के चुनाव में 2 दिन दोनों पार्टी सुप्रीमो की एक साथ चार-चार सभाएं होंगी, जिसमें बिहार की राजधानी पटना भी सम्मिलित है। सभी सभाओं में एनडीए के वरिष्ठ स्थानीय नेता भी मौजूद रहेंगे। जदयू, हम और वीआईपी पार्टी के वरिष्ठ नेतागण भी साथ होंगे। ये सारी रैलियां एनडीए की रैलियां होंगी।

जानिए कि जिस शहर के जिस मैदान में पीएम की सभा होगी, वहां के अगल-बगल के 20 विधानसभा क्षेत्र एलईडी के माध्यम से सीधे जुड़ेंगे। प्रति विधानसभा क्षेत्र में 5-5 यानि कुल 100 जगहों से पीएम-सीएम की सभा सीधे जुड़ेंगी। इन सभाओं में एनडीए के स्थानीय प्रत्याशी भी अपने-अपने इलाके में मौजूद रहेंगे। सभी सभाओं में सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन और संख्या पर प्रशासनिक नियंत्रण रहेगा।

चलते-चलते यह भी जान लें कि पीएम-सीएम की 12 रैलियां 240 विधानसभा क्षेत्रों की कुल 1200 सभाओं के रूप में जमीन पर उतरेगी जो मतदाताओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प-सहयोगी बनाने हेतु जमकर तालियां तो बटोरेंगी, परंतु चुनावी रिजल्ट सत्ता पर काबिज होने तक क्या-क्या रंग दिखाएगा वह तो आने वाला समय ही बताएगा।

 

सम्बंधित खबरें